इन आँखों में सूरत है तेरी भोले

इन आँखों में सूरत है तेरी ,
मन मंदिर में मूरत है तेरी।

होंठों पे नाम है तेरा ,
साँसों में तू है बसा ,
सुन अविनाशी ,सुन कैलाशी ,
सुन गौरी के भोले पिया।
इन आँखों में…..

त्रिनेत्र धारी तू है ,तू नीलकंठ कहलाये ,
पहने सर्प की माला और अंग बभूती लगाये,
पीके भंग प्याले,वर दे डाले ,
ओ गौरी के भोले पिया -2
इन आँखों में…..

तू है सब का दाता,तू है सबका पालनहारा ,
तेरी दया का भगवन ना था ,ना है कोई किनारा ,
धूप कहीं छाया सब तेरी है माया ,
ओ गौरी के भोले पिया -2
इन आँखों में…..

होंठों पे नाम है तेरा ,
साँसों में तू है बसा ,
सुन अविनाशी ,सुन कैलाशी ,
सुन गौरी के भोले पिया

हर हर महादेव

Author: अनुराधा पौडवाल

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह