कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है तेरे द्वार पुजारी आया है,

ना थाली है ना लोटा है,
ना थाली है ना कलशा,
खाली हाथों पुजारी आया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है।

ना रोली है ना मोली है,
बस मन की माला लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है।

ना लड्डू है ना पेड़ा है,
बस भाव का जल ही लाया है,
तेरे द्वार पुजारी आया है,

कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया है,
कह देना डमरू वाले से तेरे द्वार पुजारी आया ।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह