हम भक्त वही और रक्त वही
हम परम सनातनी सच्चे हैं
मेरा शरीर कोई और नहीं
हम अंश हैं भोले शंकर के
महिमा महान ब्रह्मांड के स्वामी
सूर्य शस्त्र अधिकारी हो
पूजा करते सब ऋषि मूनी
देवों के देव तुम स्वामी हो
जब खुले नेत्र विकराल रूप से
प्रलय हाहाकार मचे

पाप है क्या तेरा पुण्य है क्या
सबका हिसाब महादेव करे

जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव

ॐ नाम ही सबसे बड़ा है
ध्वनी इसकी सर्वव्यापी है
सब गूंज उठे जब रुद्र उठे
सब भाग जाते जो पापी हैं

मगन गगन में तांडव करते
विष् पीते जो अन्दर को
पाप हरे हर कष्ट मिटे
जो जपते नित्य शंकर को

धर्म सनातन सबसे पुरातन
सबका वो उद्धार करे
पाप है क्या तेरा पुण्य है क्या
सबका हिसाब महादेव करे

जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव

है… आदिदेव ॥
है… महादेव ॥
मुझपे भी विपदा भारी है
दुःख दूर करो कल्याण करो
ये विनती तुमसे हमारी है

मुझे नहीं आना इस दुनिया में
मुझे शरण तुम्हारी लेनी है
इस जनम मरण के काल चक्र से
मुक्ती आपको देनी है

उदय करो नया दीप्तिमान
जो इन सब पर प्रहार करे
पाप है क्या तेरा पुण्य है क्या
सबका हिसाब महादेव करे

जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव
जय रुद्रदेव महादेव देवों के देव महादेव

Author: Hashtag Pandit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह