मैंने बड़े बड़े दुख सहे भोले बाबा तेरे लिए,
मैंने दुनिया के बोल सहे भोले बाबा तेरे लिए…….

महल दुमहला मैंने सब कुछ छोड़े,
तुमपे पर्वत ना छोड़ो जाए भोले बाबा मेरे लिए……

भर भर लोटा मैंने दूधों के छोड़े,
तुमपे भंगिया ना छोड़ी जाए भोले बाबा मेरे लिए……

मखमल बिछोना मैंने सब कुछ छोड़ें,
तुमपे मिरगआसन ना छोड़ो जाए भोले बाबा मेरे लिए……

पूड़ी कचौड़ी को खाना छोड़ो,
लड्डू पेढा को खानों छोड़ो,
तुमपे भांग गोला ना छोड़ो जाए भोले बाबा मेरे लिए……

संतु सहेली मैंने सब कोई छोड़ी,
तुमपे गंगा ना छोड़ी जाए भोले बाबा मेरे लिए…….

भैया भतीजे मैंने सब कोई छोड़े,
भूत प्रेत ना छोड़े जा भोले बाबा मेरे लिए……

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

शुक्रवार, 06 सितम्बर 2024

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम

संग्रह