मेरा भोलेनाथ 2

मेरा भोलेनाथ 2

मान लिया तेरे दर पर बनती सबकी बात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ

तू नहीं सुनता अगर किसको सुनाता मैं
घाव जो दिल पे लगे किसको दिखाता मैं
तू नहीं सुनता अगर किसको सुनाता मैं
घाव जो दिल पे लगे किसको दिखाता मैं
मुझे ज़माने ने दिये कितने ही आघात
मुझे ज़माने ने दिये कितने ही आघात
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ

देर से समझा तुझे ये भूल है मेरी
माथे पर तेरे चरण की धुल है मेरी
देर से समझा तुझे ये भूल है मेरी
माथे पर तेरे चरण की धुल है मेरी
त्याग के सब कुछ आया हूँ दे दो मेरा साथ
त्याग के सब कुछ आया हूँ दे दो मेरा साथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ
मैं भी जग से हार के आया थाम लो मेरा हाथ
सुनता है सबकी विनती मेरा भोले नाथ

Author: Gajendra Pratap Singh

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह