मेरा दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरे महादेव, मेरे महादेव
मेरे महादेव शम्भू
मेरे महादेव, मेरे महादेव
मेरे महादेव शम्भू

मेरे मन में ऐसा तू है समाया
भूल गया में जग की माया
जग वाले ये क्या जाने है
धुप तुझी से तुझसे छाया
है नदियों में ये जल तुझसे ही
वायु में है वेग तुझी से
तुझसे ही तो अम्बर गरजे
सूरज में है तेज तुझी से
सूरज में है तेज तुझी से
आया छोड़ सब कुछ, तेरी शरण में
आया छोड़ सब कुछ, तेरी शरण में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरा दिल ये जल रहा है

ए गंगाधारी ए जटाधारी
ए महाकाल अर्जी सुनो
मेरे जीने की है आस तू
इस दास पे किरपा करो
दिल की लगी है तुझसे
टूटे से भी ना टूटे
दुनिया छूट जाये शम्भू
दर ये तेरा ना छूटे
तुझसे है मेरा जीवन
प्राणों से प्यारा तू
तू ही तू बस तू ही तू
मेरे जीने का सहारा तू
जीने का सहारा तू
ना हूँ होश में मैं, कैसी जलन में
ना हूँ होश में मैं, कैसी जलन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरा दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
दिल ये जल रहा है
महादेव की अगन में
बावरा हुआ मैं, तेरी लगन में
मेरा दिल ये जल रहा है

Author: Honey Tomar Khadana

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी
अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी

संग्रह