मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
अनाड़ी मत समझो खिलाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में प्याला है
प्याला है तो क्या हुआ शराबी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में थप्पड़ है
थप्पड़ है तो क्या हुआ भिखारी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में त्रिशूल है
त्रिशूल है तो क्या हुआ शिकारी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के साथ में गौरा है
गौरा है तो क्या हुआ सन्यासी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले तो तीन लोक के स्वामी हैं
स्वामी है तो क्या हुआ अभिमानी मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के गले में सर्पों की माला है
सर्प हैं तो क्या हुआ जहरीले मत समझो
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो
मेरे भोले के हाथ में डमरू है
डमरू है तो क्या हुआ मदारी मत समझो
Author: Unknown Claim credit