मेरी गौरा मईया भोले से रूठी

मेरी गौरा मईया री भोले से रूठी,
मैं बिलकुल ना घोटूं ये तेरी बूटी……

जरा धीरे धीरे बोल विष्णु जी सुन लेगे,
जरा होल होल बोले वो लक्ष्मी सुन लेगी,
ये बूटी है गौरा मेरी दिव्य बूटी,
मेरी गौरा मईया री भोले से रूठी……..

जरा धीरे धीरे बोल ब्रह्मा जी सुन लेगे,
जरा होल होल बोले वो ब्राह्मणी सुन लेगी,
ये मस्ती तो गौरा बड़ी पीछे छुटी,
मेरी गौरा मईया री भोले से रूठी……..

जरा धीरे धीरे बोल वो नारद जी सुन लेगे,
जरा होल होल बोले शारदे सुन लेगी,
जो धाम मेरे पे देते है डयूटी,
मेरी गौरा मईया री भोले से रूठी……..

जरा धीरे धीरे बोल वो भक्त सुन लेगे,
जरा होल होल बोले पीने लग जायेगे,
ये मस्ती भक्तों ने गंगा पे लुटी,
मेरी गौरा मईया री भोले से रूठी……..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह