मेरे महाकाल की नजरो में जो भक्त उतर जाता है,
कितना भी गहरा सागर हो पार उतर जाता है,
डूबती हुई कश्ती भी पार हो जाये,
नज़र महाकाल की एक बार जो हो जाए…..

मेरे महाकाल की तो बात ही निराली है,
किया उद्धार उनका जिनपे नज़र डाली है,
मेरे त्रिकाल का आधार जो हो जाए,
नज़र महाकाल की………..

जो भक्त बस गए महाकाल की निगाहों में,
बिछाता फुल महाकाल उनकी रहो में,
चाहे जग में दुश्मन हजार हो जाए,
नज़र महाकाल की………..

भक्ति और भाव से जो भोले का गुणगान करें,
कल्याणकारी बाबा भक्तो का कल्याण करें,
जिंदगी का सपना साकार हो जाए,
नज़र महाकाल की…………

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह