पर्दा है पर्दा,
पर्दा है पर्दा,
परदे के पीछे,
भोला है बैठे,
हो पर्दा हटाके जो,
दर्शन ना करलू तो,
दीवाना मेरा नाम नहीं है,
पर्दा है पर्दा,
परदे के पीछे भोला है बैठे…….
बम बम भोले,
यही वो तंत्र है,
यही वो मन्त्र है,
प्रेम से जपोगे तो मिटेंगे सारे गम……..
Author: Unknown Claim credit