शंकराय भजन

शंकराय भजन

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

तेरे नाम के अलावा
अब कुछ न मुझको भाय

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

हर हर हर
हर हर महादेवा
हर हर हर

हर हर हर
हर हर महादेवा
हर हर हर

शिवमयी हुई शिव मैं
मुझे दुनिया से है लेना अब क्या
भीतर जो सुकून है
अब जग से वो है मिलता ही कहाँ

तू रचयता इस जग का
रखवाला हम सब का
बरसाना तू कृपा अपनी सदा

मेरा तन मन है समर्पण
उसने ही जिया जीवन
जिसने तुझे खुद में
ढूंढ लिया

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
बाबा ओ

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

जो भी मन से है पुकारे
उस ही का तू हो जाए

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

शंकराय शंकराय
मेरे भोले शंकराय

तेरे नाम के अलावा
अब कुछ न मुझको भाय

ओ भोले ओ
ओ बाबा ओ
ओ भोले ओ
बाबा ओ
बाबा ओ

Author: Shreya Ghoshal ,Shraddha Pandit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह