शिव समान दाता नहीं,
विपद निवारण हार,
लज्जा मोरी राखियो,
श्री महाकाल सरकार…..

कृपा दयालु सब पर करता,
ऐसा मेरा बाबा है,
कृपा दयालु सताते करता,
ऐसा मेरा बाबा है,
पल में खाली झोलियां भरता यह राजा महाराजा है,
पल में खाली झोलियां भरता यह राजा महाराजा है,
यह राजा महाराजा है,
यह राजा महाराजा है…..

श्री महाकाल के शरण में आके,
काल भी शीश झुकाता है,
काल भी शीश झुकाता है,
काल भी शीश झुकाता है,
जब जाऊं मंदिर इनके,
लागे जनम जनम का नाता है,
जनम जनम का नाता है,
जनम जनम का नाता है,
श्री महाकाल के शरण में आके,
काल भी शीश झुकाता है,
जब जाऊं मंदिर इनके,
लागे जनम जनम का नाता है,
द्वार पर इनके जो भी आता बड़ी ही किस्मत वाला है,
द्वार पर इनके जो भी आता बड़ी ही किस्मत वाला है,
पल में भरता झोलियां खाली यह राजा महाराजा,
यह राजा महाराजा,
यह राजा महाराजा….

दरबार में इनके जो भी आता मन की मुरादे पाता है,
मन की मुरादे पाता है,
मन की मुरादे पाता है,
पल में बदलते भाग्य भगत का भोले भाग्य विधाता है,
भोले भाग्य विधाता है,
भोले भाग्य विधाता है,
दरबार में इनके जो भी आता मन की मुरादे पाता है,
दरबार में इनके जो भी आता मन की मुरादे पाता है,
पल में बदलते भाग्य भगत का भोले भाग्य विधाता है,
जो भी पाता इनके दर्शन,
बड़ी ही किस्मत वाला है,
पल में खाली हो लिया भरता यह राजा महाराजा,
यह राजा महाराजा…

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह