ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए

ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए,
कुछ तो पल निकालो भोले के गुणगान के लिए……

कई पुण्य किए होगे जो ये मानव तन है पाया,
पर भूल गया भगवन को माया ने मन भरमाया,
अब तक तो जीते आए घर परिवार के लिए,
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए……

तूने पाई पाई जोड़ी कोई कमी है छोड़ी,
पर सुनले ये तू सुनले तेरे साथ ना जाए एक कोड़ी,
कुछ घर में पुण्य तो जोड़ो उस पार के लिए,
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए……

ये जग है एक सराए कोई आए और कोई जाए,
इस का दस्तूर पुराना कोई सदा ना टिकने पाए,
अरे शिव भोले को भज ले उद्धार के लिए,
ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह