सावन महीने मैं बीज को बोया भजन लिरिक्स

नमो नमो तुलसा महारानी,
नमो नमो हर जी पटरानी।

कौन से महीने बीज को बोया,
तो कोनसे महीने में हुई हरियाली ।

नमो नमो….

सावन में मैया बीज को बोया ,
तो भादो मास हुई हरियाली ।

नमो नमो….

कौन से महीने में हुई तेरी पूजा तो,
कौन से महीने में हुई पटरानी ।

नमो नमो….

कार्तिक में हुई तेरी पूजा,
तो मंगसर मास हुई पटरानी ।

नमो नमो….

बाई तुलसी थे जपतप कीन्हा,
सालगराम हुई पटरानी ।

नमो नमो….

बारह बरस जीजी कार्तिक नहाई,
सालगराम हुई पटरानी ।

नमो नमो…..

छप्पन भोग धरे हरि आगे,
तो बिन तुलसा हरि एक न मानी ।

नमो नमो….

सांवरी सखी मईया तेरो जस गावे ,
तो चरणा में वासो छीजो महारानी।

नमो नमो तुलसा महारानी
नमो नमो हर जी पटरानी।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह