अगले बरस तू जल्दी आ

अगले बरस तू जल्दी आ

गणपती बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ
गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

मेरे घर में कितने दिन मेहमान रहे
हो… मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

कितनी उम्मीदे बंध जाती है तुम से,
तुम जब आते हो
अब के बरस देखे क्या दे जाते हो,
क्या ले जाते हो

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

अपने सब भक्तो का तुम को ध्यान रहे
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

आना जाना जीवन है, जो आया कैसे जाए ना
खिलने से पहले ही लेकिन फूल कोई मुरझाये ना

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

न्याय अन्याय की कुछ पहचान रहे
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे
मेरे दुःख से तुम कैसे अनजान रहे

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

असुवन का कतरा कतरा,
सागर से भी है गहरा
इसमे डूब ना जाऊं मै,
तुम्हारी जय जय गाऊं में

वरना अब जब आओगे,
तुम मुझको ना पाओगे
तुम को कितना दुःख होगा,
गणपती बाप्पा मोरया

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

अपनी जान के बदले अपनी जान मै अर्पण करता हूँ
आखरी दर्शन करता हूँ, अब मै विसर्जन करता हु

गणपती बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

Author: Guru Ashish

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह