हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

दर्दी के तूने बाबा,दर्द मिटाए,दुखड़े गिनाऊँ कितने,

जाए ना गिनाएं |मैंने सुना है दर पे,

मैंने सुना है दर पे,बनते बिगड़े काम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

काहे करे तू ऐसे,आँख मिचोली,

हालत पे दुनिया वाले,करते है ठिठोली |

ले लो शरण में अपनी,ले लो शरण में अपनी,

आया तेरे धाम रे,सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ||

रोता जो आया उसको,पल में हंसाया,

हर्ष दीवाने को क्यों,तूने बिसराया |

तेरी दया से होगा,तेरी दया से होगा,

अब तो आराम रे,सुन सांवरे हारे का सहारा,

तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

हार गया हूँ बाबा,अब तो आके थाम रे,

सुन सांवरे हारे का सहारा,तेरा नाम रे ||

Author: Kanhaiya Lal mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

बसंत पंचमी

रविवार, 02 फरवरी 2025

बसंत पंचमी
जया एकादशी

शनिवार, 08 फरवरी 2025

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

बुधवार, 12 फरवरी 2025

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

सोमवार, 24 फरवरी 2025

विजया एकादशी
महा शिवरात्रि

बुधवार, 26 फरवरी 2025

महा शिवरात्रि
आमलकी एकादशी

सोमवार, 10 मार्च 2025

आमलकी एकादशी

संग्रह