करके सवारी मूषक गणपती जी आएंगे,
मेरे घर आकर देखो भाग्य जगायेंगे,
करके सवारी मूषक गणपती जी आएंगे।।

भोग लगाकर लड्डुओं का हम देखे राह तुम्हारी,
हर्षित मन से हम मिलकर के गाएंगे,
करके सवारी मूषक गणपती जी आएंगे।।

सब देवो में सबसे पहले देवा तुम्हे मनाये,
सुख करता दुःख हरता देवा इस जग में कहलाये,
खुशियों से झोली भरदी सबको बताएंगे,
करके सवारी मूषक गणपती जी आएंगे।।

पल में हरके विघ्नो को गणपती जी दिखलाये,
रिद्धि और सिद्धि के स्वामी गणपती जी कहलाये,
चरणों में इनके हम शीश झुकायेंगे,
करके सवारी मूषक गणपती जी आएंगे।।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह