रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर में
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को बिन्दिया विराजे
बिन्दिया पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को झुमके बिराजे
झुमके पहना दो विदा कर दो।
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को हरवा विराजे
हरवा पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को कंगना विराजे
कंगना पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को करधन विराजे
करधन पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को पायल विराजे
पायल पहना दो विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

रिध्दी सिध्दी को बिछिया विराजे
बिछिया पहना दो
विदा कर दो
मोतीन से माँग भर दो
गणेश घर जाना है
रिध्दी सिध्दी खड़ी मंदिर मे
मुस्काये मनामन मे
गणेश घर जाना है

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

अहोई अष्टमी

गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024

अहोई अष्टमी
बछ बारस

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

बछ बारस
रमा एकादशी

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

रमा एकादशी
धनतेरस

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

धनतेरस
मासिक शिवरात्रि

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

मासिक शिवरात्रि
नरक चतुर्दशी / रूप चतुर्दशी

गुरूवार, 31 अक्टूबर 2024

नरक चतुर्दशी / रूप चतुर्दशी

संग्रह