सुनलो गणपति जी महाराज घर में तुम्हे बुलाते है
तुम्हे बुलाते है देवा तुम्हे बुलाते है,
सुनलो गणपति जी महाराज घर में तुम्हे बुलाते है
लड्डू चडाते देवा तुम को मोदक चडाते है,
बड़े चाव से देवा दिल में तुम्हे वसाते है,
सुनलो गणपति जी महाराज घर में तुम्हे बुलाते है
झूम झूम कर मुस्क देखो गणपति जी का नाचे
करके मुसक सवारी देवा देखो आते है
सुनलो गणपति जी महाराज घर में तुम्हे बुलाते है
माँ गोरा के लाडले तुम तो विगनो को हो हरते,
खुशियों से झोली देवा तुम तो भगतो की हो भरते
रिधि सीधी के स्वामी तुम्हे शीश झुकाते है,
सुनलो गणपति जी महाराज घर में तुम्हे बुलाते है
Author: Unknown Claim credit