दया कर कन्हैया दया कर मुरारी

दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं तो बांके बिहारी…..

तुम्हारा मेरा प्यार नया तो नहीं है,
मेरे वास्ते तू दयालु है,
चले आओ लीले की करके सवारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी,
दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी……

तुम ही मेरे अरमां मुरली मनोहर,
तुम ही तो हो मेरी पुरानी धरोहर,
नया रंग लाई है दाता यारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी,
दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी……

तुम्ही तो मधुर हो बंसी के बजैया,
तुम्ही श्याम बहादुर शिव के खबइयाँ
सागर दिल में है मिलन की खुमारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी,
दया कर कन्हैया दया कर मुरारी,
तेरा दास हूं मैं बांके बिहारी……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह