तेरे दर्शन को गणराजा

( नसीब वाला वोह है गणराजा, तेरा दीदार होता है,
जिस पे होता है तेरा, नज़र-ए-कर्म,
उसका बेड़ा, पार होता है ll )

तेरे दर्शन को गणराजा, तेरे दरबार आए हैं ll
*तेरे दरबार आए हैं, तेरे दरबार आए हैं,
तेरे दर्शन,,जय हो lll को गणराजा, तेरे दरबार आए हैं ll

*सुना है मैंने गणराजा, तुम्हें लडडू ही भाते हैं ll
तुम्हारे भोग में भगवन, हाँ लडडू साथ लाए हैं l
तेरे दर्शन को गणराजा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

*तुम्हें दूर्वा सदा चढ़ती, लोग ऐसा सदा करते ll
बेल पत्ती के संग संग में, हाँ दूर्वा हार लाए हैं l
तेरे दर्शन को गणराजा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

*तुम्हें वस्त्रों में पिताम्बर, पहनते हमने देखा है ll
कि दर्ज़ी से भी सिलवाकर, तुम्हारे वस्त्र लाए हैं l
तेरे दर्शन को गणराजा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

*सुना है ताज़े फूलों के, तुम्हें गज़रे सुहाते हैं ll
कि बागों से ‘सुमन योगी’, सुगंधित फूल लाए हैं l
तेरे दर्शन को गणराजा,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Author: अनिलरामूर्तिभोपाल

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह