आया हूं तेरे द्वार दाता तेरी शरण में,
भक्त करें जय जयकार दाता तेरे मंदिर में॥
सुंदर सोणा रूप निराला,
करे हम दर्शन प्यारा प्यारा,
भक्तों पर किये उपकार प्रभु ने अपनी शरण में,
आया हूं तेरे द्वार दाता तेरी शरण में,
भक्त करें जय जयकार दाता तेरे मंदिर में॥
इस जग में सब का हित करने,
सबके जीवन में सुख भरने,
तुने लिया अवतार, हुआ जो हम पे करम रे,
आया हूं तेरे द्वार दाता तेरी शरण में,
भक्त करें जय जयकार दाता तेरे मंदिर में॥
टूट ना जाए भरम हमारा,
ना जागे विश्वास का मारा,
हम को लगाओ पार,
खड़े है तेरे चरण में,
आया हूं तेरे द्वार दाता तेरी शरण में,
भक्त करें जय जयकार दाता तेरे मंदिर में॥
Author: Unknown Claim credit