अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,
मेरी नैया ढोल रही अब तुही किनारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,

तुमसे बड़ा न कोई दाता तुम ही पिता हो तुम ही माता
तेरी रहमत से हो होता अब मेरा गुजारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,

ये दुनिया है आनी जानी चार दिनों की जिंदगानी
फिर सिवा मेरे सतगुरु न कोई हमारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,

तेरा करिश्मा मानते है सब
हम सब का अब तू ही है रब
हम सब गुरु भगतो का ये सेवक सितारा है
अब तो तेरा भरोसा है गुरु जी तेरा सहारा है,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

पापमोचनी एकादशी

मंगलवार, 25 मार्च 2025

पापमोचनी एकादशी
चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी

संग्रह