चल रे चल मना चल दाता के द्वार,
दाता के द्वारे हारावाले के द्वार,
दाता द्वारे अंगीन खुशियां, मिले पदार्थ चार,
चल रे चल मना चल दाता के द्वार,
दाता के द्वारे हारावाले के द्वार…

सतगुरु द्वारा सबसे प्यारा,
जिसने सब का भाग्य सवारा,
हरपल गूंज रहा जयकरा,
आकर शीश झुका ले,
चल रे चल मना चल दाता के द्वार,
दाता के द्वारे हारावाले के द्वार…

रोग दोष सब मिट जाएगा,
हर अदियारा छठ जाएगा,
कभी नहीं संकट आएगा,
सच्ची लगन लगा ले,
चल रे चल मना चल दाता के द्वार,
दाता के द्वारे हारावाले के द्वार…

बिगड़ी सबकी बन जाती है,
विपदा सब की मिट जाती है,
झोली सब की भर जाती है,
फिर कैसी संकाए,
चल रे चल मना चल दाता के द्वार,
दाता के द्वारे हारावाले के द्वार…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह