गुरु जी मेरे घर आए

मैं छम छम नाचू आज
गुरु जी मेरे घर आए
मेरी कुटिया के जग के भाग गुरु जी मेरे घर आये

दीन दयाला सब का रखवाला
प्यारी सूरत मूरत वाला
मेरी कुटिया के जग गए भाग गुरु जी मेरे घर आये
मैं छम छम नाचू आज

आप भी आये संगत को भी लाये
हो गी खुशियों की बरसात गुरु जी मेरे घर आये
मैं छम छम नाचू आज

किरपा कर के चले गये वो
मेहके खुशबु सारी रात गुरु जी मेरे घर आये
मैं छम छम नाचू आज

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी

संग्रह