गुरु नाम जो जपे दुःख दर्द मिटे सदा नाम जपना,

तेरा जीवन है अनमोल यु ही मिटटी में न रोल इसे सफल बना,
है ये पल दो पल का जीवन करले नाम का तू सिमरन अपनी रूह को जगा,
सदा संग है तेरे लाखो पाप ये हरे,
प्रभु नाम भजना

तेरी झूठी है ये काया और झूठी है माया तू न दिल को लगा,
कहा संतो का तू मान कर आतम कल्याण
सरे भरम भगा,

सच्चा नाम अपना है जगत सपना,
सदा याद रखना सदा याद रखना,
गुरु नाम जो जपे

चार दिन की जिंदगानी सारी झूठी है कहानी तू मेहमान है याह,
मिले गिनते के है है स्वास करले तू भजन अभियाश चले साथ वाह,
तेरा असली है ये काम है ये साँचा गुरु नाम,
सदा याद रखना सदा याद रखना,
गुरु नाम जो जपे

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

Wednesday, 11 Sep 2024

राधा अष्टमी

संग्रह