सुनी पुकार दातार प्रभु ,
गुरु नानक जग माहे पठाइया,

झिम झिम बरसे अमृत धार,
गुरु नानक ने लिया अवतार,
विच ननकाने दे आया है,
नानकी दा वीर,

धन धन माता जी ने बाल ऐसा जाया,
डोला दाई ने पहला दर्शन पाया,
हो गई चरना तो बलिहार,
मथा चूमे सो सो वार,
विच ननकाने दे आया है,
नानकी दा वीर,

डोला दाई ने जा के कालू जी नु दसया,
रब तेरे घर आया खिड खिड हस्या,
कर लो चल के दीदार,
आया खुद निरंकार ,
विच ननकाने दे आया है,
नानकी दा वीर,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

संग्रह