गुरु नानक तेरा है जो भी मेरा है

गुरु नानक तेरा है जो भी मेरा है

साहा बिना बंदा जी नहीं सकदा,
जे तेरी रहमत हो जाए मैं कर की नहीं सकदे,

तेरी हथि कोड़े भी मीठे हुन्दे,
ओथे हों सवेरे जिथे तेरा डेरा है,

गुरु नानक तेरा है जो भी मेरा है,
तेरे बिना न होना बसेरा है,

चाहे काखो खोटा हो जावा पर दिल न कदे गरीब हॉवे,
हदो वध के ना मिले बस हक सच दी नसीब हॉवे,
एमी आम ाख्दा तेथो वध के केहड़ा है,
गुरु नानक तेरा है जो भी मेरा है,
तेरे बिना न होना बसेरा है,

जिंदगी मेरी चल रही डोर है तेरा हथा विच,
कुदरत सारी मोला वे ऐसी है तेरे नाम दी खींच,
जिह्ना तेथो मिलियाँ ओहना ही बखेड़ा है,
गुरु नानक तेरा है जो भी मेरा है,
तेरे बिना न होना बसेरा है,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह