जो शरण गुरु की आया यह लोक सुखी परलोक सुखी

जो शरण गुरु की आया यह लोक सुखी परलोक सुखी

सुख का साथी जगत सब,
दुःख का साथी न कोए l
दुःख का साथी साँईयाँ,
दादू सद्गुरु होए ll

जो शरण, गुरु की आया,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी ll
जिसने, गुरु ज्ञान पचाया,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी ll
ह्री ॐ ह्री ॐ, ह्री ॐ ह्री ॐ ll

रामायण में, शिव जी कहते l
भागवत में, सुकदेव जी कहते l
गुरबाणी में, नानक कहते l
जपो, संत संग राम,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी l
ह्री ॐ ह्री ॐ, ह्री ॐ ह्री ॐ ll

चिन्ता और भय, सब मिट जाए l
दुर-गुण दोष, सभी छूट जाए l
चमके, भाग्य सितारा,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी l
ह्री ॐ ह्री ॐ, ह्री ॐ ह्री ॐ ll

साँसो में हो, नाम का सिमरण l
मन में हो, गुरुदेव का चिन्तन l
जिसने, यह अपनाया,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी l
ह्री ॐ ह्री ॐ, ह्री ॐ ह्री ॐ ll

ब्रह्म ज्ञानी, साकार ब्रह्म है l
इन का ना, कोई बंधन है l
सब को, करे महान,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी l
ह्री ॐ ह्री ॐ, ह्री ॐ ह्री ॐ ll

कृपा तुम्हरी, पा जाएंगे l
जो सतसंग में, आ जाएंगे l
हो जाएं, भवजल पार,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी l
ह्री ॐ ह्री ॐ, ह्री ॐ ह्री ॐ ll

जो संतों की, निंदा करते
अपना ही वह, वँश मिटाते
जो संत, शरण में आते,
इहाँ लोक सुखी, परलोक सुखी l
ह्री ॐ ह्री ॐ, ह्री ॐ ह्री ॐ ll
मेरे राम मेरे राम x2
अपलोडर- अनिल रामूर्ति भोपाल

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

हरतालिका तीज

मंगलवार, 26 अगस्त 2025

हरतालिका तीज
गणेश चतुर्थी

बुधवार, 27 अगस्त 2025

गणेश चतुर्थी
परिवर्तिनी एकादशी

बुधवार, 03 सितम्बर 2025

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम / थिरुवोणम

शुक्रवार, 05 सितम्बर 2025

ओणम / थिरुवोणम
अनंत चतुर्दशी

शनिवार, 06 सितम्बर 2025

अनंत चतुर्दशी
भाद्रपद पूर्णिमा

रविवार, 07 सितम्बर 2025

भाद्रपद पूर्णिमा

संग्रह