खुश किस्मत है जीव जिहने गुरवार का प्यार मिला,
सतगुरु की किरपा से जिनको नाम आधार मिला,
खुश किस्मत है जीव जिहने गुरवार का प्यार मिला,

जब से श्री चरणों की धूलि मस्तक से छू गई,
जीवन सवर गया है मेरा किस्मत बदल गई,
क्या से क्या है बनाया तूने ऐसा द्वार मिला,
सतगुरु की किरपा से जिनको नाम आधार मिला,

गुरु चरणों से भगति की हम को ये सौगात मिली,
आरती पूजा सेवा सत्संग सुमिरन दात मिली,
फ़रमाया है रोज करेंगे निश्चय कल्याण हुआ,
सतगुरु की किरपा से जिनको नाम आधार मिला,

तन मन धन गुरु चरणों में जो अर्पण कर ते है,
नाम सिमर के श्री सतगुरु से सहज ही जुड़ ते है,
भगति की याहा खुशबु मेहके ये दरबार मिला,
सतगुरु की किरपा से जिनको नाम आधार मिला,

और सहारे छोड़ के जब से शरण में हु आया,
चिंताए सब दूर हुई है आनंद है पाया ,
दासा उल्जन दूर हुई जब गुरु दरबार मिला,
सतगुरु की किरपा से जिनको नाम आधार मिला,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह