ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,
बंदे यही तो सहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

तारीफ़ क्या करू इस दीं दाता की दयालु नाम है ,
दीं दुखियो के दामन को भर देना गुरु का काम है,
लाखो की तकदीर को इस मालिक ने स्वारा है,
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

क्या भरोसा है इस जिंदगानी का गुरु को याद कर,
क्या सोचता है अनमोल जीवन को ना तू बर्बाद कर,
सौंप दे पतवार फिर तो पास में किनारा है
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

कौन है तेरा क्या साथ जाएगा गुरु का ध्यान कर,
व्यर्थ है काया धोखे की है माया गुरु से पहचान कर,
वनवारी नादान तूने गुरु क्यों विसारा है,
ये जग का पालनहारा है,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दुर्गा अष्टमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

दुर्गा अष्टमी
महा नवमी

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

महा नवमी
दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा

संग्रह