धुन- बचपन की मोहब्बत को

प्रभु अपने चरणों से, मुझको न जुदा करना,
जब याद सताए तेरी, दर्शन की दया करना ll

न तपस्वी न ध्यानी, न योगी न ज्ञानी ll
तूँ सर्वस्य दाता मेरा, मैं नीच हूँ अज्ञानी l
भगवन मेरे दोषों पर, मत ध्यान दिया करना,
जब याद सताए तेरी, दर्शन की दया करना ll

जब फँस के माया में, प्रभु तुझको मैं भूल जाऊँ ll
सच्चा भक्ति का रंग, छोड़ विषयों में लग जाऊँ l
तो तुम प्रभु आ करके, मोहे थाम लिया करना,
जब याद सताए तेरी, दर्शन की दया करना ll

मँझधार पड़ी नईया, कोई खेवनहार नहीं ll
इक्क तेरे सिवा प्रीतम, मेरा जग्ग में नहीं कोई l
तूँ सतगुरु दाता मेरा, मोहे थाम लिया करना,
जब याद सताए तेरी, दर्शन की दया करना ll

प्रभु द्वार तेरा तज्ज के, यह दास कहाँ जाए ll
फ़रियादें यहअपनी रो, रो रो तुझे सुनाए l
आवाज़ मेरी सुनकर, पहचान लिया करना,
जब याद सताए तेरी, दर्शन की दया करना ll

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह