हनुमान करेंगे कल्याण

हार गया जो जग में सबसे
आए बैठे शरण तिहारे
रामबाण में तू बतलाए
आके पकड़े चरण तुम्हारे
लाख विपत्ति का पर्वत हो
लाख विपत्ति का पर्वत
उनके लिए कान के ही समान
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
जप ले तू राम का नाम
जप ले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
यूं ही नहीं तुम्हें मारुति नंदन
सब दुख भंजन कहते हैं
यूं ही नहीं तुम्हें दीन दयालु
संकट मोचन कहते हैं
रावण को काल दिखाया
अपना रूप विशाल दिखाया
लखन जी आए विजय दिलाए
लखन जी आए विजय दिलाए
राम सिया को अयोध्या लाए
राम सिया को अयोध्या लाए
राम सिया को अयोध्या लाए
हम क्या कहेंगे भगवान तुमको
हम क्या कहेंगे भगवान तुमको
कहते स्वयं श्री राम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
जप ले तू राम का नाम
जप ले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्व रूपाय अमित विक्रमाय प्रकट
प्राक्रमाय महाबलासाय सूर्य कोटि
सम्प्रभय रामदूताय नमो नमः

Author: Kishan Izardar

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी
ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा

संग्रह