हनुमान करेंगे कल्याण

हनुमान करेंगे कल्याण

हार गया जो जग में सबसे
आए बैठे शरण तिहारे
रामबाण में तू बतलाए
आके पकड़े चरण तुम्हारे
लाख विपत्ति का पर्वत हो
लाख विपत्ति का पर्वत
उनके लिए कान के ही समान
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
जप ले तू राम का नाम
जप ले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
यूं ही नहीं तुम्हें मारुति नंदन
सब दुख भंजन कहते हैं
यूं ही नहीं तुम्हें दीन दयालु
संकट मोचन कहते हैं
रावण को काल दिखाया
अपना रूप विशाल दिखाया
लखन जी आए विजय दिलाए
लखन जी आए विजय दिलाए
राम सिया को अयोध्या लाए
राम सिया को अयोध्या लाए
राम सिया को अयोध्या लाए
हम क्या कहेंगे भगवान तुमको
हम क्या कहेंगे भगवान तुमको
कहते स्वयं श्री राम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
जप ले तू राम का नाम
जप ले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्व रूपाय अमित विक्रमाय प्रकट
प्राक्रमाय महाबलासाय सूर्य कोटि
सम्प्रभय रामदूताय नमो नमः

Author: Kishan Izardar

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह