महावीर नाम तुम्हारे

अंजनी पुत्र, केसरी नंदन,
तेजी प्रताप महा जग के वंदन,
महावीर नाम तुम्हारे,
तेरा भक्त आया तेरे सहारे।।

दर पे तेरे मैं आया हु,
वक़्त का मैं सताया हूँ,
किरपा करो हे हनुमत,
शरण तेरी मैं आया हु,
विनती मेरी स्वीकार करलो,
हे प्रभु मेरी भरदो।।

वीरो के तुम वीर हो तुम महाबली,
कष्टों का करते निवारण,
नाम लेता जो भी हनुमत,
दुखो का करते निवारण,
महावीर नाम तुम्हारे,
तेरा भक्त आया तेरे सहारे।।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

ज्येष्ठ पूर्णिमा

बुधवार, 11 जून 2025

ज्येष्ठ पूर्णिमा
योगिनी एकादशी

शनिवार, 21 जून 2025

योगिनी एकादशी
देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी

संग्रह