मेरे राम उदास ना होना

सूरज को उगने ना दूंगा लक्ष्मण को मरने ना दूंगा,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का……

सूरज के पास जाकर पहले समझाऊगा,
मान जाए ठीक नहीं तो मुख में दबाऊगा,
चाहे छा जाए घोर अंधेरा फिर होगा नहीं सवेरा,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का…………..

कालों का भी काल हूं मैं काल क्या करेगा,
बांध लूंगा मौत को मैं कोई ना मरेगा,
मेरे राम उदास ना होना मेरे रहते कभी न रोना,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का…….

ब्रह्मा जी के पास जाकर खाता खुलवा लूंगा,
उम्र होगी छोटी फिर भी लंबी करवा दूंगा,
ब्रह्मा जी की कलम चलेगी लक्ष्मण की उम्र बढ़ेगी,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा
षटतिला एकादशी

बुधवार, 14 जनवरी 2026

षटतिला एकादशी
मकर संक्रांति

बुधवार, 14 जनवरी 2026

मकर संक्रांति
जया एकादशी

सोमवार, 26 जनवरी 2026

जया एकादशी
माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा

संग्रह