सूरज को उगने ना दूंगा लक्ष्मण को मरने ना दूंगा,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का……

सूरज के पास जाकर पहले समझाऊगा,
मान जाए ठीक नहीं तो मुख में दबाऊगा,
चाहे छा जाए घोर अंधेरा फिर होगा नहीं सवेरा,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का…………..

कालों का भी काल हूं मैं काल क्या करेगा,
बांध लूंगा मौत को मैं कोई ना मरेगा,
मेरे राम उदास ना होना मेरे रहते कभी न रोना,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का…….

ब्रह्मा जी के पास जाकर खाता खुलवा लूंगा,
उम्र होगी छोटी फिर भी लंबी करवा दूंगा,
ब्रह्मा जी की कलम चलेगी लक्ष्मण की उम्र बढ़ेगी,
यह वादा तेरे हनुमान का यह वादा तेरे हनुमान का….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह