तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मै,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मै,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आजाओ तुम कीर्तन में……

जब सीता का हरण हुआ था,
तूने पता लगाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मै,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आजाओ तुम कीर्तन में……

जब बाली संग हुए लड़ाई,
तूने बाली मरवाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मै,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आजाओ तुम कीर्तन में……

जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
तूने पहाड़ उठाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मै,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आजाओ तुम कीर्तन में……

जब तेरी पूछ में आग लगायी,
तूने लंका जलाई पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मै,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आजाओ तुम कीर्तन में……

जब रावण संग हुए लड़ाई,
रावण मारया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं हनुमत मै,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आजाओ तुम कीर्तन में……

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

चैत्र नवरात्रि

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्रि
गुड़ी पड़वा

रविवार, 30 मार्च 2025

गुड़ी पड़वा
उगादी

रविवार, 30 मार्च 2025

उगादी
चेटी चंड

सोमवार, 31 मार्च 2025

चेटी चंड
राम नवमी

रविवार, 06 अप्रैल 2025

राम नवमी
कामदा एकादशी

मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

कामदा एकादशी

संग्रह