तूने लंका जलाई पल भर में

तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब सीता का हरण हुआ था,
जब सीता का हरण हुआ था,
तुमने पता लगाया पल भर में,
आ जाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
जब लक्ष्मण को बाण लगा था,
तुमने पहाड़ उठाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में,
आ जाओ तुम कीर्तन में……

जब रावण संग हुए लड़ाई,
जब रवां संग हुए लड़ाई,
तुमने रावण मरवाया पल भर में,
आजाओ तुम कीर्तन में,
तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी,
आजाओ तुम कीर्तन में…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन
श्रावण पूर्णिमा

शनिवार, 09 अगस्त 2025

श्रावण पूर्णिमा
कृष्ण जन्माष्टमी

शनिवार, 16 अगस्त 2025

कृष्ण जन्माष्टमी
अजा एकादशी

मंगलवार, 19 अगस्त 2025

अजा एकादशी

संग्रह