गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है,
खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे इनका जैकारा है,
श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है,
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है…

सब से पेहले बाबा तेरा काम बनायेगे,
काम बना कर खाटू में तुझको बुलावे गे,
खाटू में प्यारे तेरा जी सा लग जाएगा,
झूम झूम कर तू भी प्यारे ये ही गायेगा,
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है…

जिस ने भी बाबा की पवन ज्योत जलाई है,
पल में उसने श्याम ध्य्नी से खुशिया पाई है,
होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा,
खुश हो कर श्याम धनी की महिमा गायेगा,
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है…

कहे कन्हिया एक बार श्री राम बोल कर देख,
किस्मत के ताले को एक बार खोल कर देख,
जिसका कोई नही जगत में उसका बाबा श्याम,
श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम,
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह