खाटू वाले ऐसा तेरा प्यार चाहिए

आंखे बन्द करूं तो दीदार चाहिए,
खाटू वाले ऐसा तेरा प्यार चाहिए,
एक बार नहीं बार बार चाहिए,
खाटू वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए……

मिल जाए प्यार तेरा कमी किस बात की,
मुझको जरूरत है बाबा तेरे साथ की,
तेरे जैसा सच्चा मददगार चाहिए,
नीले वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए…..

हारने ना देना कभी मुुश्किल में दास को,
पूरी करना बाबा मेरी छोटी बड़ी आस को,
रहमतों का मुझे भंडार चाहिए,
नीले वाले श्याम तेरा प्यार चाहिए…..

लोग कहें ‘विक्रम’ तो लाडला है श्याम का,
ऐसा लगे टैग बाबा मुझे पे तेरे नाम का,
हर जन्म ही तेरा दरबार चाहिए,
खाटू वाले ऐसा तेरा प्यार चाहिए…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

देवशयनी एकादशी

रविवार, 06 जुलाई 2025

देवशयनी एकादशी
गुरु पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा

गुरूवार, 10 जुलाई 2025

आषाढ़ पूर्णिमा
कामिका एकादशी

सोमवार, 21 जुलाई 2025

कामिका एकादशी
पुत्रदा एकादशी

मंगलवार, 05 अगस्त 2025

पुत्रदा एकादशी
रक्षा बन्धन

शनिवार, 09 अगस्त 2025

रक्षा बन्धन

संग्रह