खाटू वाले तेरी जय हो,नीले वाले तेरी जय हो 2
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा…
तेरे नाम की गंगा बह रही
खाटू वाले तेरी…..

आन्तरा 1
तेरी आन है निराली तेरी शान है निराली
तेरे दर से ना जाये कोई खाली
जब नाम लिया तेरा दूर हो गया अँधेरा
जीवन बन जाये दिवाली
मतवाले तेरे जय हो, भोले भाले तेरी जय हो
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा…
तेरे नाम की गंगा बाह रही
खाटू वाले तेरी….

आन्तरा 2
सब जानते कहानी बाबा सीस के है है दानी
तेरी महिमा न जाये बखानी
बाबा बड़े हो दयालु भगतों पे कृपालु
जागती रहे ज्योत नूरानी
रखवारे तेरी जय हो उजियारे तेरी जय हो
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा…
तेरे नाम की गंगा बाह रही
खाटू वाले तेरी….

आन्तरा 3
तेरे रूप का नज़ारा जो भी देखे लगे प्यारा
सारी दुनिया से है ये न्यारा
जो भी करे अरदास पूरी सबकी हो आस
तेरे दर पे झुके जग सारा
फूलों वाले तेरी जय हो नील वाले तेरी जय हो
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा…
तेरे नाम की गंगा बाह रही
खाटू वाले तेरी….

आन्तरा 4
श्याम सांवरे मुरारी भगतों की भीड़ भारी
दर्शन दो तीन बाण धारी
तेरा होके अनुरागी गाता माहिमाँ है त्यागी
अब आ जाओ बनवारी
मुकुट वाले तेरी कुण्डल वाले तेरी जय हो
भगतों की वाणी कह रही तेरे नाम की गंगा…
तेरे नाम की गंगा बाह रही
खाटू वाले तेरी….

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ
अनंत चतुर्दशी

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

अनंत चतुर्दशी

संग्रह