मेरी अखियाँ करें इंतज़ार साँवरे

मेरी अखियाँ करें इंतज़ार साँवरे

मेरी अखियाँ करें इन्तजार साँवरे,

पलकों का घर तयार साँवरे……

आँखों के अशुवन जल से तेरे चरण पखारू गा मैं,

पलकों की कंधी से तेरे बाल सवारू गा मैं,

मौका सेवा का दे एक बार साँवरे,

पलकों का घर तयार साँवरे……

पुतली के दरबाजे उपर पलकों का है पहरा,

प्रेम है निस्वार्थ है हमारा सागर सा है गहरा,

हम तेरे हुए तलब गार साँवरे,

पलकों का घर तयार साँवरे……

बड़े भाव से बड़े चाव से तेरा लाड करे गये,

जहा रखो गे कदम कन्हिया वाही पे हाथ रखे गये,

ख्वाइश पूरी करो एक बार साँवरे,

पलकों का घर तयार साँवरे……

महलो जैसे ठाट नही घर देखने तो आओ,

रहना ना चाहो कम से कम आजमाने तो आयो,

मोहित दिल से करे मनो हार साँवरे,

पलकों का घर तयार साँवरे……

Author: Kanhaiya Lal mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

माघ पूर्णिमा

रविवार, 01 फरवरी 2026

माघ पूर्णिमा
विजया एकादशी

शुक्रवार, 13 फरवरी 2026

विजया एकादशी
आमलकी एकादशी

शुक्रवार, 27 फरवरी 2026

आमलकी एकादशी
होलिका दहन

मंगलवार, 03 मार्च 2026

होलिका दहन
फाल्गुन पूर्णिमा

मंगलवार, 03 मार्च 2026

फाल्गुन पूर्णिमा
होली

बुधवार, 04 मार्च 2026

होली

संग्रह