सांवरिया लो संभाल कही न खो जाऊ,

कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,

मैं दीखता अकेला हु पर साथ में चलता तू,

मैं अकेला नहीं हु श्याम मेरे साथ में रहता तू,

हाथो में हाथ तू डाल के तेरा हो जाऊ,

कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,

दुनिया के तानो से मुझे फर्क नहीं पड़ता,

पर तेरे बिना बाबा मेरा दिल नहीं लगता,

हारा हु मैं संभाल के तेरा हो जाऊ,

कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,

जब तक साँसे मेरी तेरा नाम लू मैं बाबा,

सांसो के बाद भी मैं तुझे याद रहु बाबा,

यही चाहु मैं फिलहाल के तेरा हो जाऊ,

कुछ ऐसा करो कमाल के तेरा हो जाऊ,

Author: Kanhaiya Lal mittal

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती
अन्नपूर्णा जयन्ती

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

अन्नपूर्णा जयन्ती
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

रविवार, 15 दिसम्बर 2024

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
संकष्टी चतुर्थी

बुधवार, 18 दिसम्बर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह