ओ रे खाटू वाले खाटू बुलाले,
दर्शन बिना नही कट ते दिन ये हमारे,
ओ रे खाटू वाले खाटू बुलाले…
महिना के महिना बाबा बीत गए है,
अंखियो से अब तो मेरे नीर बहे है,
अब तो दया कर दो न सेवक तुम्हारे,
ओ रे खाटू वाले खाटू बुलाले…
झूठा है जग ये सारा किस को बताये,
दिल की लगी को बाबा किस को सुनाये,
हार के बेठा हु मैं तेरे सहारे,
ओ रे खाटू वाले खाटू बुलाले…
करू शुकरीयाँ मैं तेरा अब तक निभाया,
भगतो का बाबा काम बनाया,
गोरव की नैया है अब तेरे हवाले,
ओ रे खाटू वाले खाटू बुलाले…
Author: Unknown Claim credit