तर्ज़ – इतनी शक्ति हमें देना दाता

प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा,
साथ मेरा निभाना पड़ेगा
भक्त वत्सल हो तुम तो साँवरिया,
आज तुमको दिखाना पड़ेगा……..

मीरा के प्रेम वश में होकर,
तूने अमृत बनाया जहर को
राणा ने लाख कांटे बिछाए,
तूने आसां किया था डगर को,
सर्प के उस पिटारे को फिर से,
पुष्प हार बनाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा…..

मीत तेरा बना था सुदामा,
दुख में भी तो तुझे था रिझाता,
फूटी कौड़ी भी पास नहीं थी,
भावना का वो भोग लगाता,
आज फिर से वो तंदुल कन्हैया,
तुझको भोग लगाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा…..

प्रेम अर्जुन ने तुमसे किया तो,
रथ को उसके था तुमने चलाया,
जो बने द्रौपदी के थे भ्राता,
चीर उसका था तुने बढ़ाया,
ज्ञान गीता में तुमने दिया जो,
आज फिर से सुनाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा…..

जिसने तुमसे है प्रेम बनाया,
तुम समझ लेते उनके इशारे,
ऐसा हमने सुना है की बाबा,
हारे के तुम हो बनते सहारे,
“कमला” के भी तो प्रेम का बाबा,
मोल तुमको चुकाना पड़ेगा,
प्रेम तुमसे किया है ओ बाबा…..

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह