श्याम की लाठी

सांवरिये की लाठी में आवाज़ कभी ना आएगी,
सब दरवाजे बंद मिलेंगे जिस दिन ये पड़ जाएंगी,
सांवरिये की लाठी में…..

तुझ से अच्छा कोई नहीं है दर पे दिखावा करता है,
धीरे धीरे घड़ा पाप का इस दुनिया में भरता हे,
जितनी भी तू अकडं दिखालें,
जितनी भी तू अकडं दिखालें धरी यही रह जाएगी,
सब दरवाजे बंद मिलेंगे जिस दिन ये पड़ जाएंगी,
सांवरिये की लाठी में…..

स्वार्थ में तू अंधा हो कर भूल गया रिश्ते नाते,
समझ में आती है बस तुझको अपने मतलब की बातें,
चाहे जितनी जोड़ ले दौलत,
चाहे जितनी जोड़ ले दौलत धरी यही रह जाएगी,
सब दरवाजे बंद मिलेंगे जिस दिन ये पड़ जाएंगी,
सांवरिये की लाठी में….

खाटू वाले के खातिर तो प्रेमी सभी बराबर है,
एक तराजू सबको तोलें नजर श्याम की सब पर हे,
जैसा भाव लाएं सांवरिया,
जैसा भाव सचिन लाए वैसी झोली भर जाएंगी,
सब दरवाजे बंद मिलेंगे जिस दिन ये पड़ जाएंगी,
सांवरिये की लाठी में,
बोलो श्याम बोलों श्याम श्याम श्याम श्याम…..

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी
गुरु गोविंद सिंह जयंती

शनिवार, 27 दिसम्बर 2025

गुरु गोविंद सिंह जयंती
पौष पूर्णिमा

शनिवार, 03 जनवरी 2026

पौष पूर्णिमा

संग्रह