तेरे चलाये से चले नैया गरीब की,
तूने बदल दी है मेरी रेखा नसीब की….

आया जो तेरे दर पे मैं एहसान है तेरा,
किस्मत बनाना भक्तो की बस काम है तेरा,
तेरे ही हाथो सौंप दी हम ने ये ज़िंदगी,
तेरे चलाये से चले नैया गरीब की….

हस्ता चेहेकता घर मेरा तुमने ही तो दिया है,
औकात मेरी कुछ न थी हीरा बना दिया है,
चरणों में तेरे सिर मेरा यु ही झुका नहीं,
तेरे चलाये से चले नैया गरीब की….

तेरी कृपा न होती तो कैसे हम घर चलाते,
तेरी दया बिना प्रभु बच्चो को क्या खिलाते,
मुझे आज भी फिकर नहीं कल भी फिकर न होगी,
तेरे चलाये से चले नैया गरीब की….

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कालभैरव जयंती

शुक्रवार, 22 नवम्बर 2024

कालभैरव जयंती
उत्पन्ना एकादशी

मंगलवार, 26 नवम्बर 2024

उत्पन्ना एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 29 नवम्बर 2024

मासिक शिवरात्रि
गीता जयंती

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

गीता जयंती
मोक्षदा एकादशी

बुधवार, 11 दिसम्बर 2024

मोक्षदा एकादशी
दत्तात्रेय जयंती

शनिवार, 14 दिसम्बर 2024

दत्तात्रेय जयंती

संग्रह