कोई कहता है सारा ज़माना है मेरा,
कोई कहता है अपना बेगाना है मेरा,
कोई कहता कुबेर का खज़ाना है मेरा,
तेरे चरणों में, ओ बाबा खाटू में,
तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा…..

कैसे कह के बताऊँ तूने जो भी किया है,
मैं जो खाऊं मैं जो गाऊं सब तूने ही दिया है,
ये जो गड्डियों में बाबा आना जाना है मेरा,
सब तुमसे है केवल बहाना है मेरा,
कोई कहता कुबेर का खज़ाना है मेरा,
तेरे चरणों में, ओ बाबा खाटू में,
तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा…..

जबसे तुमसे जुड़ा हूँ मैंने हर नाता तोड़ा,
एक तेरे ही भरोसे मैंने संसार छोड़ा,
बाबा तुमसे ही उजला सवेरा है मेरा,
जबसे खाटू में डाला है अब मैंने डेरा,
कोई कहता कुबेर का खज़ाना है मेरा,
तेरे चरणों में, ओ बाबा खाटू में,
तेरे चरणों में अब तो ठिकाना है मेरा……

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

कामिका एकादशी

बुधवार, 31 जुलाई 2024

कामिका एकादशी
मासिक शिवरात्रि

शुक्रवार, 02 अगस्त 2024

मासिक शिवरात्रि
हरियाली तीज

बुधवार, 07 अगस्त 2024

हरियाली तीज
नाग पंचमी

शुक्रवार, 09 अगस्त 2024

नाग पंचमी
कल्कि जयंती

शनिवार, 10 अगस्त 2024

कल्कि जयंती
पुत्रदा एकादशी

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

पुत्रदा एकादशी

संग्रह