ये खाटूवाला मेरा है, मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
ये लीले वाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटूवाला मेरा है…………

पकड़ी है जबसे इसने कलाई,
लाज पे आंच नहीं मेरे आई,
ये रखवाला मेरा है, मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटूवाला मेरा है…………

रहता मेरे संग ये हर कदम पे,
अपनी नज़र रखता है ये हम पे,
ये प्रतिपाला मेरा है मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटूवाला मेरा है…………

ये मुझसे ज़्यादा मेरे बारे में सोचे,
हाथो सो खुद मेरे आंसू ये पोंछे,
ये दिलवाला मेरा है, मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटूवाला मेरा है…………

कुंदन लगे अच्छा मुझको खाटू,
खुशिया और ग़म बाबा संग मैं बांटू,
ये बाबुल मेरा है, मेरा है, खाटू मेरा ठिकाना,
ये खाटूवाला मेरा है…………

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

वरुथिनी एकादशी

गुरूवार, 24 अप्रैल 2025

वरुथिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी

गुरूवार, 08 मई 2025

मोहिनी एकादशी
वैशाखी पूर्णिमा

सोमवार, 12 मई 2025

वैशाखी पूर्णिमा
अपरा एकादशी

शुक्रवार, 23 मई 2025

अपरा एकादशी
शनि जयंती

मंगलवार, 27 मई 2025

शनि जयंती
निर्जला एकादशी

शुक्रवार, 06 जून 2025

निर्जला एकादशी

संग्रह