गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

राधा – रमण हरी गोपाल बोलो,

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…

ओ री ओ मोसे मोरा श्याम रूठा

कहे मोरा भाग फूटा,

कहे मैने पाप धोए,

आँसुवान बीज बोए

च्छूप-च्छूप मीयर्रा रोए,

दर्द ना जाने कोई

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…

विष का प्याला पीना पड़ा है,

मारकर भी मोहे जीना पड़ा है,

नैन मिलाए गिरधर से

गिर गई जो अपनी ही नज़र से,

रो-रो नैना खोए ।

च्छूप-च्छूप मीयर्रा रोए

दर्द ना जाने कोई,

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

राधा-रमण हरी गोपाल बोलो,

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो

गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो,

जै – जै श्याम

राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

दशहरा

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

दशहरा
पापांकुशा एकादशी

सोमवार, 14 अक्टूबर 2024

पापांकुशा एकादशी
कोजागर लक्ष्मी पूजा

बुधवार, 16 अक्टूबर 2024

कोजागर लक्ष्मी पूजा
अश्विन पूर्णिमा

गुरूवार, 17 अक्टूबर 2024

अश्विन पूर्णिमा
करवा चौथ

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

करवा चौथ
संकष्टी चतुर्थी

रविवार, 20 अक्टूबर 2024

संकष्टी चतुर्थी

संग्रह