श्री हरिदास
मेरे बांकें बिहारी लाल,ना डालो इतना रंग गुलाल
मैं रंग में रंग जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें……..

टिका तो मेरा भीग गया है,मेरी बिंदिया हो गई लाल, ‌
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां)-2
मेरे बांकें……..

माला तो मेरी भीग गई है,मेरा झुमंका हो गया लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें…….

चुड़ी तो मेरी भीग गई है,मेरी महंदी हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें….

4.लहंगा तो मेरा भीग गया है,मेरी चुनंरी हो गई लालन,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2

मेरे बांकें बिहारी लाल,ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी मैं रंग में रंग जाऊंगा ।

Author: Unkonow Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

गणेश चतुर्थी

शनिवार, 07 सितम्बर 2024

गणेश चतुर्थी
राधा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

राधा अष्टमी
दुर्वा अष्टमी

बुधवार, 11 सितम्बर 2024

दुर्वा अष्टमी
परिवर्तिनी एकादशी

शनिवार, 14 सितम्बर 2024

परिवर्तिनी एकादशी
ओणम/थिरुवोणम

रविवार, 15 सितम्बर 2024

ओणम/थिरुवोणम
पितृपक्ष प्रारम्भ

मंगलवार, 17 सितम्बर 2024

पितृपक्ष प्रारम्भ

संग्रह