मेरे बांकें बिहारी लाल ना डालो इतना रंग गुलाल

श्री हरिदास
मेरे बांकें बिहारी लाल,ना डालो इतना रंग गुलाल
मैं रंग में रंग जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें……..

टिका तो मेरा भीग गया है,मेरी बिंदिया हो गई लाल, ‌
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां)-2
मेरे बांकें……..

माला तो मेरी भीग गई है,मेरा झुमंका हो गया लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें…….

चुड़ी तो मेरी भीग गई है,मेरी महंदी हो गई लाल,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2
मेरे बांकें….

4.लहंगा तो मेरा भीग गया है,मेरी चुनंरी हो गई लालन,
ना डालो इतना रंग गुलाल,मैं रंग में रंग,
जाऊंगी(मेरे कान्हां) -2

मेरे बांकें बिहारी लाल,ना डालो इतना रंग गुलाल,
मैं रंग में रंग जाऊंगी मैं रंग में रंग जाऊंगा ।

Author: Unknown Claim credit

Comments

संबंधित लेख

आगामी उपवास और त्यौहार

छठ पूजा

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025

छठ पूजा
कार्तिक पूर्णिमा

बुधवार, 05 नवम्बर 2025

कार्तिक पूर्णिमा
उत्पन्ना एकादशी

शनिवार, 15 नवम्बर 2025

उत्पन्ना एकादशी
मोक्षदा एकादशी

सोमवार, 01 दिसम्बर 2025

मोक्षदा एकादशी
मार्गशीर्ष पूर्णिमा

गुरूवार, 04 दिसम्बर 2025

मार्गशीर्ष पूर्णिमा
सफला एकादशी

सोमवार, 15 दिसम्बर 2025

सफला एकादशी

संग्रह